मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि आपस में सामंजस्य स्थापित कर पंचायत का विकास करें। गांवों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। वे मंगलवार को प्रखंड परिसर में नवनिर्मित जनप्रतिनिधि भवन के उद्घाटन के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ सकरा विधायक अशोक कुमार चौधरी, उपप्रमुख मदन सिंह भी थे। इधर, आंबेडकर सभा भवन में प्रखंड प्रमुख मो. नूर आलम की अध्यक्षता में पंसस की बैठक हुई। इसमें नवनिर्वाचित पंसस रूबी कुमारी का स्वागत किया गया। प्रमुख ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के प्रति आम जनता को सजग और सक्रिय बनाएं। सही मतदाता का नाम सूची से नहीं हटे। 16 अगस्त से पंचायतों में राजस्व विभाग की ओर से शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से शिविर में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में...