सोनभद्र, फरवरी 24 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। शिवद्वार में आयोजित किए जाने वाले महाशिवरात्रि मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने श्निवार को मंदिर परिसर में विभिन्न सरकारी विभागों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की गई। इस दौरान आवागमन और मंदिर परिसर की व्यवस्था में किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बनने पाए, इसके लिए जरूरी निर्देश दिए गए। मंदिर परिसर में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, एसडीएम राजेश सिंह, सीओ राहुल पांडेय ने महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल मनाने की अपील की। विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, विकास विभाग, नगर पंचायत, पुलिस, पेयजल, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों-कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए गए। बैठक के बाद अधिकारियों ने नायब तहसीलदार विदित तिवारी, एसएचओ कमलेश पाल के साथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिय...