रामगढ़, जून 21 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक शनिवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने किया। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि समिति के माध्यम से जिले के अलग-अलग क्षेत्र में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दिव्यांग जनों का मतदाता पहचान पत्र बनाया जाता है। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने जिला कल्याण, जिला समाज कल्याण, जिला शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्र में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दिव्यांग जनों की सूची इकट्ठा करने की बात कही। साथ ही उनके मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने को लेकर निर्देश दिया।

हिंदी ह...