मऊ, जनवरी 14 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में बुधवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के समस्त सर्राफा कारोबारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने सुरक्षा के दृष्टिगत सर्राफा कारोबारियों को आपसी सहयोग से वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील किया। साथ ही किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। कोतवाली अंतर्गत कल्याणपुर क्षेत्र के टडियांव में मंगलवार की देर शाम सर्राफा कारोबारी से 37 लाख की लूट ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित सर्राफा कारोबारियों को सकते में डाल दिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत बैठक में कारोबारियों से दुकान के बाहर रोड...