मऊ, फरवरी 3 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित जन सुनवाई केन्द्र पर रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक हुई। इसमें कुल 54 मामले पेश हुए। इनमें से केन्द्र के सदस्यों ने 14 मामलों का निस्तारण कराया। इसमें से छह परिवार आपसी सहमति से एक साथ रहने को राजी हो गए। सात मामलों में पक्षकारों की उदासीनता के कारण बन्द कर दिया गया। बैठक में अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद पैरिस, मौलवी अरशद, एसआई समरजीत यादव, महिला आरक्षी पूनम पाल, राजलक्ष्मी त्रिपाठी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...