अररिया, फरवरी 25 -- अधिकारियों के साथ डीएम ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा अररिया, संवाददाता सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक समाहरणालय के परमान सभागार में हुई। बताया गया कि बैठक का उद्देश्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और उनके सतत अनुश्रवण के प्रति अधिकारियों को अधिक संवेदनशील बनाना है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में अनुमंडलस्तरीय और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी अपने अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। बताया गया कि बैठक में विधि प्रशाखा से संबंधित विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों, सहित मद्य निषेध एवं उत्पाद, निबंधन वि...