विकासनगर, अगस्त 12 -- बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं में बेहतरी लिए आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आपसी समन्यव जरूरी है। इससे इन योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकता है। यह बात उन्होंने चकराता ब्लॉक के अंतर्गत आंगनबाड़ी परियोजना कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। कहा कि प्रभावी समन्वय से दोनों समूहों के कार्यकर्ता एक-दूसरे के काम को समझकर, टीम रूप में कार्य करने करने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता, पोषण और स्वास्थ्य कार्यक्रमों को एक साथ मिलकर प्रभावी ढंग से लागू कर सकते हैं। बैठक में मौजूद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से ब्लॉक समन्वयक महावीर सिंह राणा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता दोनों ही स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भ...