चंदौली, नवम्बर 26 -- चंदौली/शहाबगंज, हिटी। भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) मतदाता का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए सुपरवाइजर, बीएलओ एवं पंचायत मित्र सहित अन्य तहसील एवं जिला स्तरीय अधिकारी लगे हुए हैं। बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय, सदर तहसील के स्कूलों पर बनाए गए बूथों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुनरीक्षण कार्यों के फीडिंग की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही आपसी समन्वय से तय समय में एसआईआर फीडिंग प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि एसआईआर का कार्य समय से पूर्ण करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पुरस्कृत एवं सम्मानित किए जाएंगे। डीएम ने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सुपरवाइजर, बीएलओ एवं अन्य जुड़े लोगो...