दरभंगा, सितम्बर 11 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और सफल संचालन की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सामग्री कोषांग, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग तथा स्वीप कोषांग की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने तथा समयबद्ध रूप से सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन एक अत्यंत संवेदनशील, उत्तरदायी और महत्वपूर्ण कार्य है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समय-स...