सिमडेगा, जुलाई 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और डीडीसी दीपांकर चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, उनके क्रियान्वयन की स्थिति एवं लंबित कार्यों की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि आपसी समन्वय के अभाव में योजनाएं लंबित रहती हैं, उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक की शुरुआत आपूर्ति विभाग की समीक्षा से की गई। डीसी ने जिले में मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण पर भी डीसी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोलेबिरा प्रखंड से आदिम जनजाति समुदाय की एक महिला द्वारा अपने बच्चे के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने की बात पर उन्होंने कोलेबिरा के बीडीओ और सीओ को जांच कर शीघ्र जाति प...