रांची, जुलाई 17 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में नीति आयोग, जिला योजना, विकास शाखा, विशेष केंद्रीय सहायता, डीएमएफटी एवं अन्य कार्य एजेंसियों से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अनाबद्ध निधि एवं पीएम-अभीम योजना के तहत स्वीकृत और क्रियान्वित योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत खूंटी एवं आकांक्षी प्रखंड कर्रा में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन और आधारभूत संरचना से जुड़े विभिन्न सूचकांकों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने एएनसी पंजीकरण, लिंग अनुपात, संस्थागत प्रसव, कम वजन वाले शिशुओं की संख्या में कमी और एमटीसी केंद्रों के प्रभावी संचालन को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को न...