समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- समस्तीपुर। श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर में मंगलवार को अधिकारियों ने विभिन्न रावण दहन समितियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने की। बैठक में आगामी विजयादशमी पर्व के अवसर पर होने वाले रावण दहन कार्यक्रमों के सुचारू संचालन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक में यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा प्रबंध व समितियों की जिम्मेदारी पर एसडीओ ने कई आवश्यक निर्देश दिये। एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू रखने के लिये डायवर्जन प्लान, पार्किंग की व्यवस्था एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक...