खगडि़या, नवम्बर 29 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मायाराम मंडल एवं बीडीओ रघुनंदन आनंद एवं एनडीए कार्यकर्ताओ ने अनोपचारिक बैठक कर पंचायतों में विकास योजनाओं के संचालन को लेकर चर्चाएं हुई। बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि गोगरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं वंचित लाभुकों को पक्का मकान देने की बात कही। सड़क, पुल, नली, गली का निर्माण कार्य कराने पर बल दिया। वही बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों का विकास कार्य एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए बीस सूत्री कमिटी से समन्यवय स्थापित कर कार्य कराया जायगा ताकि कोई भी लाभुक कल्याणकारी योजनाए से वंचित नही रहे। वही बैठक में उपस्थित विनय सिंह रौशन ने कहा कि बीस सूत्री कमिटी एवं बीडीओ से...