खगडि़या, जुलाई 7 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में रविवार को पारंपरिक आपसी सद्भाव व शांति के माहौल में मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला गया। मुहर्रम को लेकर पुलिस विभिन्न स्थानों पर रही अलर्ट रही। जूलूस में लोगों ने आकर्षक करतब दिखाया। वही डीएम नवीन कुमार व एसपी राकेश कुमार ने शहर के बेंजामिन चौक व सदर प्रखंड के माड़र गांव का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। सदर प्रखंड के बछौता चौक पर मुहर्रम पर्व पर रविवार की शाम चार बजे तजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस के दौरान आपसी भाईचारे के माहौल देखा जा रहा था। गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह के अलावा अरशद सुलेमानी, पूर्व मुखिया हेमंत कुमार, हाजी नियाज मोहम्मद अब्बास मोहम्मद, शकील मोहम्मद, शौकत, टूना चौधरी, पूर्व सरपंच, जयंत सु...