सिमडेगा, जनवरी 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ प्रकाश ज्ञानी ने की। बैठक में एसडीपीओ बैजू उरांव, सीओ मो इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने पूजा में विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ बैजु उरांव ने सभी पूजा समितियो से एक साथ विसर्जन करने, विसर्जन जुलूस में शराब पीकर आने वाले लोगों को शामिल नहीं करने की अपील की। सीओ मो इम्तियाज अहमद ने भी पूजा के मौके पर असमाजिक तत्वों पर नजर रखने और आपसी सदभाव और सौहार्द को बनाए रखने की बात कही। मौके पर सदर थाना और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में होने वाले पूजा की सूची भी तैयार की गई। पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने वाले समितियो से कार्यक्रम के पूर्व थाना को सुचित करने ...