प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जगत कल्याण के लिए धरा पर अवतार लेकर पापियों का संहार किया। वहीं सत्य और धर्म को मजबूती प्रदान किया। श्रीरामचरित मानस का पाठ आपसी संबंधों को भी प्रगाढ़ बनाता है। यह बातें रोर गांव में आयोजित अखंड मानस पाठ के समापन पर आचार्य विजय ने कहीं। उन्होंने कहा कि जीवन भर कष्ट झेलने के बाद भी भगवान श्रीराम ने मर्यादा नहीं छोड़ी। मर्यादित तरीके से बिताए गए जीवन ही मानव के लिए प्रेरणा है। हिन्दुत्व की रक्षा और हिन्दू एकता को मजबूत करने पर जोर दिया। इस मौके पर संयोजक राजबहादुर सिंह, वीरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भारत सिंह परिहार, जेबी सिंह, अनूप सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...