बहराइच, सितम्बर 14 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी के ककरहा रेंज के नौबना बीट में शनिवार को नर तेंदुए का शव बरामद किया गया है। शरीर पर कई जगह गहरे घाव की वजह से अधिकारी आपसी संघर्ष में मौत होने की बात कह रहा हैं। पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। मौत की वजह का पता न चलने से विसरा संरक्षित कर प्रयोगशाला भेजा जाएगा। वन विभाग की टीम शनिवार की दोपहर ककरहा रेंज के नौबना बीट में गश्त कर रही थी। इस दौरान जंगल में वयस्क तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा दिखा। वन विभाग की टीम ने क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार कनौजिया को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे रेंजर तेंदुए का शव रेंज कार्यालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों के पैनल ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया। प्राथमिक जांच में नर तेंदुए की मौत आपसी संघर्ष में होने की पुष्टि की गई है। डीए...