भभुआ, अक्टूबर 29 -- छठ घाट पर मामूली विवाद में मारपीट हुई, बुधवार को भी ऐसी घटना हुई प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गावती पीएचसी से सदर अस्पताल किया गया रेफर भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गावती थाना क्षेत्र के पचिलखी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई बुधवार की दोपहर मारपीट में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के पचिलखी गांव निवासी कैलाश राम की 60 वर्षीया पत्नी तेतरी देवी, पुत्र उपेंद्र कुमार, जामवंत राम के पुत्र नंदन कुमार तथा दूसरे पक्ष के सुदर्शन राम, सुनील राम, रमेश राम, दिनेश राम, दीपक राम शामिल हैं। एक पक्ष के लोगों ने कहा कि मामूली विवाद में लेकर झगड़ा हुआ था। फिर मारपीट हो गई। दूसरे पक्ष के घायल सुनील राम ने कहा कि 27 अक्टूबर को उसके घर पर छठ हुआ था। वह लोग नदी केघाट पर गए हुए थे। प्रथम पक्ष के लोग घाट...