धनबाद, सितम्बर 8 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह पांडेय बस्ती के गुलगुलिया पट्टी में पारिवारिक विवाद व शक के कारण नशे में धुत पति उमेश अघोरी उर्फ मांझी गुलगुलिया ने 28 वर्षीया पत्नी सोनिया देवी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है। वही अहले सुबह घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जहां गुलगुलिया समाज के लोगो ने आरोपी पति उमेश को पकड़ पेड़ से बांध दिया तथा उसकी पिटाई कर दी। वही घटना की सूचना मिलने पर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी उमेश को हिरासत में ले लिया तथा शव को जप्त कर पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमसीएच भेज दिया। वही पुलिस घटना के जांच में जुट गई है। घटना के सम्बंध में उमेश ने पहले सभी को अपनी मनगढ़ंत कहानी में उलझाया। परन्तु पुलिस के दबाव में वह टू...