सासाराम, मई 3 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार में शनिवार की सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट में 11 लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उठाकर रेफरल अस्पताल ले गयी। रेफरल अस्पताल मे डॉ. इंदल कुमार ने सभी का प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि विश्वनाथ साह व शंभू साह के बीच पुराना विवाद चल रहा है। दोनों के बीच कोर्ट में मुकदमा भी लंबित है। शनिवार की सुबह पहले दोनो पक्ष मे बहस हो गयी। देखते ही देखते लाठी-डंडा चलने लगे। जिसमें विश्वनाथ साह, बुचुन साह, शंभू साह, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, मनीष कुमार, छोटू, प्रिस, तेतरी देवी, रीमा देवी घायल हो गयी। सभी घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया। जिसमें चार लोगों को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा न...