हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सोन्धो मुबारकपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। इस मामले में सुरेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह काम करने जा रहा था कि इसी बीच गांव के ही हरेंद्र राम घेर लिया। हम दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। इसी दौरान हरेंद्र राम की पत्नी सुमन देवी घर से धारदार हथियार लेकर निकली और अपने पति को दे दी। जो उस धारदार हथियार से हमला कर दिया,जिससे लहूलुहान हो गये। बचाने आये सुरेश की पत्नी और 15 वर्षीया पुत्री को भी मारपीट जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...