साहिबगंज, जुलाई 17 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सुकेसना गांव में बीते मंगलवार की रात आपसी विवाद में हुए मारपीट में चार लोग घायल हो गया। जानकारी के अनुसार महेद्र मंडल (60) ,मंजू देवी (35), दुखाराम मंडल (36), बनारसी मंडल (42) का पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर बाद विवाद होते-होते बात मारपीट तक पहुंच गया। चारों बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया । चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया। ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर देवेन्द्रु बोस ने बताया कि मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी। अलग-अलग जगह सांप काटने से दो मूर्छित राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट व काला पत्थर गांव में बुधवार को एक महिला को सांप काट लेने से मूर्छित हो गई। जानकारी के अनुसार सुलेखा देवी(54) घर के आंगन में काम कर रही थी। इसी...