हाजीपुर, मार्च 5 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के राजखण्ड गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज हेतु पीएचसी गोरौल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में गांव के ही गुंजेश कुमार ने दर्ज कराए प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बगल के गांव लोदीपुर से कुछ लोग लाठी, डंडे, पत्थर लेकर आ धमके और गाली गलौज करने लगा। मना करने पर सभी ने जान मारने की नियत से मारपीट कर सिर पर प्रहार कर दिया। इस मामले में भोला राय, विक्रम कुमार, रितिक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...