मोतिहारी, जून 12 -- तेतरिया,निसं। राजेपुर थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव में मंगलवार की रात में दो पटिदारो में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में राम प्रसाद राम जख्मी हो गया। बचाने आये उसके पुत्र संतोष कुमार व उसकी पत्नी मीना देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। इलाज मघुबन पीएचसी में कराया गया। मामले में जख्मी राम प्रसाद राम ने हरेंद्र राम,लालबाबू राम, मुन्ना राम के विरुद्ध राजेपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...