गोपालगंज, नवम्बर 25 -- सिधवलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरिया, बिशुनपुरा और बुचेया गांव में सोमवार को हुए अलग-अलग आपसी विवादों में हुई मारपीट में तीन महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में खजूरिया गांव के सूरज कुमार, बुचेया के लालबाबू यादव तथा बिशुनपुरा की साना नूर, सकीना खातून और मेहरूल नेशा शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ------ परसौनी में 80 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सिधवलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ही परसौनी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 80 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी बरौली थाना क्षेत्र के बढ़ेया गांव का रहने वाला महेश सहनी बताया गया है, जो बाइक पर शराब लादकर ल...