सासाराम, सितम्बर 15 -- संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोनी गांव में बीते सोमवार की रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गई। जिसमें गांव के 60 वर्षीय लोकनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद मोटरसाइकिल रोकने को लेकर शुरू हुई थी। जो धीरे-धीरे उग्र हो गया। मारपीट में बुरी तरह घायल लोकनाथ को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जि...