सोनभद्र, अगस्त 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी खास गांव में मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर दो व्यक्तियों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जुगैल थाना क्षेत्र के अगोरी खास गांव में मंगलवार की रात लगभग 12 बजे गांव निवासी 42 वर्षीय रमई पुत्र कतवारू बैगा और बाबूलाल बैगा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर मारपीट हो गई। बाबूलाल ने रमई की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे रमई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाबूलाल मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल रमई को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन पहुंचे। चोपन अस्पताल में डाक्टर ने जांच के ब...