मोतिहारी, जुलाई 17 -- हरसद्धि। थाना क्षेत्र के सेवराहा ननहकार गांव में आपसी विवाद हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों पक्ष की एक-एक झोपड़ी भी जली है । दोनों पक्ष एक दूसरे पर घर में आग लगाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सुनर देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि वह समय करीब 4 बजे अपने दरवाजे पर बैठी थी कि अचानक उसके पाटीदार हो हल्ला करते हुए हाथ में लोहा का रड डंडा लेकर उसके घर पर आए और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर रंजेश कुमार , बद्रीराम , जयमाला देवी सहित पांच लोगों द्वारा मारपीट एवं चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उन्होंने बताया है कि मारपीट कर करने के बाद उनलोगों ने इनके घर में आग लगा दी । वहीं दूसरे पक्ष के बद्री राम ने भी प्रथम पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट कर घर में आग लगा दी। दोनों...