मधुबनी, अप्रैल 20 -- हरलाखी। थाना क्षेत्र के उमगांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में राज मिस्त्री मो वसीर ने हरलाखी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके अनुसार मिस्त्री काम करने के लिए घर से निकल रहा था। इसी क्रम के गांव के ही मो मुमताज, मोमिना खातुन, मो आरिफ व रोजी खातुन सहित अन्य लोगों ने उनके व परिजनों के साथ मारपीट कर रुपए छीन लिए। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...