देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंडी गांव में घरेलू विवाद व आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई थी । घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुंडा थाना में मामला दर्ज कराया है। इस काउंटर केस में कुल 13 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पहले पक्ष की ओर से 35 वर्षीय फूल कुमारी देवी ने थाने में आवेदन देकर सात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उनके साथ मारपीट की गई, गाली-गलौज किया गया और छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया गया। उन्होंने जिन लोगों को आरोपी बनाया है उनमें बसु मिर्धा, प्रकाश मिर्धा, सूरज मिर्धा, लक्ष्मी देवी, लवली देवी, दिनेश मिर्धा एवं दिनेश मिर्धा की पत्नी शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से 30 वर्षीय उषा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए छह लोगों प...