चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बाईपी पंचायत के टोला बोड़ोदिरी स्कूल के समीप बाईपी गांव निवासी 30 वर्षीय सत्यप्रकाश की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। घटना 1 मई की रात्रि की हैं। जबकि 2 मई को पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया था। वहीं हत्यारा फरार चल रहा था। लेकिन चक्रधरपुर पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी मोरन सिंह पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गुरुवार को चक्रधरपुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर मामले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 2 मई को बोड़ोदिरी गांव के नवप्राथमिक विद्यालय से 100 मीटर की दूरी स्थित झाड़ी में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर देखा तो मृतक के ग...