भभुआ, अप्रैल 22 -- (पेज चार) भभुआ। डुमरी गांव में आपसी विवाद में एक वृद्धा की पिटाई कर घायल कर दिया गया। घायल 60 वर्षीया समवंती देवी भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी रामअधीन तिवारी की पत्नी है। घायल महिला ने बताया कि उसकी बहू ने उसे लोहे की चिमटा से मारकर घायल किया है। सूचना पर पहुंची डायल 112 वैन की पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल में लाया, जहां डॉक्टर द्वारा भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। फोटो- 22 अप्रैल भभुआ- 12 कैप्शन- मारपीट की घटना के मंगलवार को सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज कराती पुलिस। बसिनी गांव के मुख्य मार्ग पर बह रहा पानी रामपुर। जलालपुर पंचायत के बसिनी गांव के मुख्य मार्ग पर गंदा पानी कई माह से बह रहा है। इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी वृद्ध और बच्चों को होती है। ग्रामीणों ने बत...