घाटशिला, सितम्बर 10 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के आमाभुला गांव में आपसी विवाद में तपन महतो (35) नामक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में तपन महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है। तपन महतो को बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल रेफर किया गया है। यह घटना मंगलवार की सुबह तब हुई, जब तपन महतो शौच के बाद गांव के पास स्थित तालाब में मुंह धो रहा था। इसी दौरान गांव का ही मनिंद्र महतो (40) पीछे से आया और धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया। हमले में तपन को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तपन को तुरंत चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ संपा मन्ना घोष ने तपन महतो प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए प...