सहरसा, अगस्त 21 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के बनचोलहा गांव में मंगलवार देर रात आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू और कैंची से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। फिलहाल घायल युवक का इलाज सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, बनचोलहा गांव निवासी शंकर सुमन को उनके ही पड़ोसी चंदन ठाकुर, रतन ठाकुर, रोशन ठाकुर सहित अन्य ने आपसी विवाद के दौरान धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोग घायल को उठाकर सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां उनका इलाज जारी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रजीप प्रभाकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जख्मी का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...