बांका, जुलाई 8 -- बांका,निज संवाददाता। सोमवार दोपहर आपसी विवाद में बांका थाना क्षेत्र के पितंगिया गांव में एक युवक अरविंद यादव को गांव के ही क्रांति यादव द्वारा गोली मार दी गई है। घटना के बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालात देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। इधर इस घटना के आरोपी क्रांति यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में उपयोग किया गया कट्टा व एक खोखा भी बरामद किया है। घटना के बारे में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण गोली लगने से जख्मी युवक अरविंद यादव के भतीजे संतोष कुमार द्वारा गांव के ही क्रांति यादव के पुतोहू से प्रेम प्रसंग के बाद विवाह कर लिए जाने की बात का हल्ला होना है। क्रांति यादव का पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करता है, इस बीच गांव में ह...