भभुआ, जुलाई 15 -- (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के पाली गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 7:00 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल 38 वर्षीय मनोज कुमार सिंह करमचट थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी रामआशीष प्रसाद का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि उनके गांव में चाय-नाश्ता की दुकान है। दुकान पर उसके पिताजी बैठे हुए थे। तभी गांव के तीन लोग उसकी दुकान पर आए और पिताजी से गाली-गलौज करने लगे। पूछताछ करने पर तीन लोगों ने लोहे के रॉड से मनोज पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। उसे भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि घटना की सूचना पुलिस...