मोतिहारी, मार्च 11 -- चकिया,हिटी। चकिया थानांतर्गत बालोचक तकिया टोला में रविवार को मुर्गीफार्म को लेकर विवाद में मार पीट में पिता, पुत्र सहित तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल तबरेजआलम व शमशाद आलम ने इलाज के क्रम में बताया कि पोल्टीफार्म से बदबू फैलाने का विरोध करने पर संचालक के द्वारा लाठी डंडा से लैश असामाजिक तत्वों के साथ हमला कर दिया गया। इस विवाद में पिता तबरेज़ आलम,पुत्र समशाद आलम एक अन्य का सर फट गया इस संबंध में स्थानीय पुलिस में मदरुद होदा, मुन्ना मिया और आदम मिया के दो लड़का के विरुद्ध कारवाई की लिए आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...