हाजीपुर, जुलाई 13 -- चेहराकलां, संसू कटहरा थाने के कटहरा -अबाबकरपुर मुख्य सड़क में यज्ञशाला के पास आपसी विवाद में अज्ञात अपराधी ने एक युवक को गोली मार घायल कर दिया। घायल 25 वर्षीय युवक रौशन कुमार का इलाज मुजफ्फरपुर शहर के निजी अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि वह अब खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना शनिवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे की बताई जाती है। घायल युवक रौशन कुमार स्थानीय गांव शेरपुर जलाल के किशोरी राय का पुत्र है। बताया जाता है कि फोन पर बुलाकर अपाचे सवार दों युवकों ने गोली मार भाग निकला था। रौशन पुस्तैनी धंधा गांव के पशुपालक किसानों से दुग्ध खरीद चौक बाजारों स्थित होटलों में बेचने का काम करता था। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रौशन के बयान और उसके मोबाइल से कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी ...