देवघर, मई 5 -- जसीडीह। जसीडीह थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट व लूटपाट की घटना को लेकर दस लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। दर्ज मामले में पीड़ित परशुराम यादव ने आरोप लगाया है कि बीते 29 अप्रैल को गांव के नारायण यादव,सुरेश यादव, दशरथ यादव, पीताम्बर यादव, दीनदयाल यादव, संजय यादव, केलू यादव, परमेश्वर यादव, लखन यादव, प्रमोद यादव समेत दस पन्द्रह अज्ञात लोगों ने अचानक घर पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने महिलाओं के साथ मारपीट कर दुर्व्यवहार करते हुए घर से दस हजार नकद चांदी के जेवरात पीतल का बर्तन मवेशी समेत अन्य सामग्री की लूट कर आरोपी फरार हो गया। संबंधित घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...