औरंगाबाद, अगस्त 11 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के बदोपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। पहले पक्ष के शिवदत पासवान ने गांव के ही मनोज पासवान, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, सुप्रिया कुमारी और कविता देवी को नामजद करते हुए आरोप लगाया कि वे घर में घुसकर गाली-गलौज करने के बाद लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। दूसरे पक्ष के मनोज पासवान ने शिवदत पासवान, जितेंद्र पासवान, देवराज पासवान, विजेंद्र पासवान, बबीता देवी, श्याम पासवान और रेखा देवी को नामजद किया। उनका आरोप है कि घर में गाय घुसने से सामान खराब हो गया, मना करने पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला किया गया। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की...