गोपालगंज, फरवरी 18 -- दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही तफ्तीश गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। शहर के तकिया याकूब गांव के समीप आपसी विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। एक घायल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। मामले में एक पक्ष के अब्दुल हन्नान ने आरोप लगाया है कि वे गोपालगंज शहर से घर जा रहे । इस दौरान बंजारी थावे बाईपास के तकिया जाने वाले मोड़ के समीप कुछ लोग घेर कर उनके साथ मारपीट की। जिससे उनके सिर गहरी चोट लग गई। मामले में सद्दाम सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दूसरे पक्ष के सहमत हुसैन ने आरोप लगाया है कि वह दुकान पर था। एक दिन पहले उसकी दुकान पर कुछ लोग आए और तोड़-फोड़ कर चले गए। प्रतिरोध करने प...