हाजीपुर, जनवरी 21 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाने के सलेमपुर डूमरिया गांव से एक महिला ने आपसी विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पिता-पुत्र को आरोपित किया गया है। महिला विनोद महतो की पत्नी रूणा देवी है। उसने पुलिस को बताया है कि बिना बात विवाद के ही बगलगीर रामबाबू महतो उसका पुत्र रौशन महतो दरवाजे चढ़कर मारपीट कर जख्मी कर दिया है। बचाने दौड़ी गोतनी के साथ भी मारपीट किया वहीं मुकदमा करने पर जान से मार देने की धमकी दी है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...