बांका, नवम्बर 16 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दामजोर गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने अपने घर से दुकान जा रहे विजय कुमार सिंह को मारपीट कर जख्मी कर दिया। आरोपियों ने उनसे सोने की अंगूठी और पांच हजार रुपए भी छीन लिया। जब उन्हें बचाने उनका भतीजा आया तो आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर भगा दिया। जख्मी का इलाज बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस संबंध में विजय कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर गांव के ही लालबहादुर सिंह उर्फ घोलता सिंह, आदित्य कुमार सिंह और नंदकुमार सिंह पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में कहा है की जब वे घर से दुकान जा रहे थे तो अपने घर के पास आरोपियों ने हर्वे हथियार के साथ पहुंचकर उन्हें पकड़ कर अपने घर ले गया और उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया। आरोपियों ने उनसे...