मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना के बीएमपी छह के पास मंगलवार दोपहर आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची मिठनपुरा पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों दिग्विजय कुमार और अनिल पासवान को पकड़ा। थाने पर ले जाकर जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। मामले में एक पक्ष की सीता देवी ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर कराई है। इसमे शराब के नशे में मारपीट का आरोप लगाया है। थानेदार जनमेजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थानेदार ने बताया कि मामले में एफआईआर में चार नामजद किए गए हैं। फरार दो आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...