गोपालगंज, जुलाई 7 -- थावे, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रिखई टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट में एक मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में चार दिन बाद सोमवार को थावे थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित दीपक कुमार महतो ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठे थे। इस दौरान उनके पटीदार अर्जुन सहनी बाइक से आकर गाली-गलौज करने लगे और फिर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनकी मां आईं, तो उन्हें भी पीटा गया। पीड़ित के अनुसार, अर्जुन सहनी ने घर का मेन गेट तोड़कर अंदर घुसकर महिलाओं से भी मारपीट की।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...