जहानाबाद, नवम्बर 27 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के टेनी विगहा मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष की मुस्कान कुमारी, लीला देवी, संजय कुमार, सकलदेव प्रसाद व दूसरे पक्ष के लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि संबंध में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया गया है कि किसी रास्ते पर निर्माण को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले विवाद बढ़ा और फिर मारपीट की घटना हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...