अररिया, नवम्बर 14 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी थाना क्षेत्र के दीपनगर वार्ड नंबर 11 में महिलाओं के साथ हो रहे विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरु हो गयी। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग के सिर में चोट लगने से जख्मी हो गया। मामले में दीपनगर निवासी हजरत अली के आवेदन पर सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज केस में जमशेद व इरफान सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना में धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर देने, नगदी रुपये व जेवरात लूट लेने का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल का ईलाज सीएचपी सिकटी में चल रहा है। वहीं सिकटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो नामजद मुख्य आरोपी जमशेद व इरफान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...