गोपालगंज, नवम्बर 26 -- कुचायकोट। विशंवभरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान संतोष प्रसाद, कलावती देवी, मालती देवी और सुभाष प्रसाद के रूप में की गई है। मारपीट की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...