अररिया, नवम्बर 1 -- पलासी, (ए.सं) प्रखंड के बलुआ कलियागंज गांव वार्ड 13 में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर पलासी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रथम पक्ष के अब्दुल हन्नान ने 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है जिसमें सरफराज, शाहनवाज, सोहेल, शहंशाह सहित अन्य लोग शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष के शाकिर आलम ने आधा दर्जन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें अब्दुल करीम, अब्दुल रहीम, नजमुल, साबिर सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। प्रथम पक्ष के अब्दुल हन्नान ने कहा है कि वे मुर्गा का व्यापार करता है। घटना तिथि सात जुलाई शाम साढ़े पांच बजे को रूपये तगादा कर बाइक से लौट रहा था। इसी क्रम में रास्ते में रोककर नामजद लोगों ने मारपीट व छिनताई की घटना को अंजाम दिया। .वहीं ...