दुमका, नवम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना बासुकीनाथ की है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध जरमुंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बासुकीनाथ के वार्ड नम्बर-8 की सुवर्णा पाल ने अपने पड़ोस के अशोक पाल व उनकी पत्नी पर घर में घुसकर मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने से शिकायत दर्ज करायी है। वहीं सुवर्णा ने यह भी आरोप लगाया है कि राहुल पाल पिता अशोक पाल उनके घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रयास कर रहे थे। लगाने से मना करने पर गाली-ग्लौज की गई और मारपीट की गई। वहीं दूसरे पक्ष की विभा देवी ने रवि पाल, अन्नत पाल, सुवर्णा देवी सहित अन्य पर मारपीट करने का आरोप लगाई है। बीच-बचाव करने के लिए आए पति के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस दोनों पक्षों की ओर...